बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- तेघड़ा, निज प्रिनिधि। बुनियाद केन्द्र में शनिवार को शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का पहचान पत्र बनाया गया। मौके पर मौजूद एसडीएम राकेश कुमार ने दिव्यांगजनों को पहचान पत्र निर्गत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, इलाज एवं दवा की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए सभी लोगों को इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। सरकार ने संवेदनशीलता के साथ दिव्यांगजनों को सहायता करने का संकल्प लिया है। इस दौरान बुनियाद केन्द्र की व्यवस्था और अन्य संसाधनों का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने केंद्र के प्रभारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि दिव्यांगजनों से संबंधित सभी मामलों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उनके साथ संवेदनशीलता, सम्मान एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार रखा जाए तथा ध्यान रखें कि किसी भी...