पटना, जुलाई 16 -- पटना अंचल के ग्रामीण इलाके में कैंप में अबतक 38 हजार 858 किसानों को बिजली कनेक्शन मिला है। यह कैंप 31 अगस्त तक पटना अंचल में पंचायतवार लगाए जाएंगे। मालूम हो कि महज दो से तीन दिनों में कनेक्शन मिल जा रहे हैं। कनेक्शन पूरी तरह नि:शुल्क और कागजात में आधार कार्ड के साथ कृषि वाली जमीन के कागजात सिर्फ लग रहे हैं। बिजली कनेक्शन कैंप में हर रोज 60 से 65 आवेदन आ रहे हैं। इन आवेदनों का निपटारा अविलंब किया जाता है। बिजलीकर्मियों की पूरी टीम आवेदन के आधार पर स्थलों का सर्वे करती है। जिन जगहों पर आधारभूत संरचना तैयार रहता वहां के किसानों को दो से तीन दिनों में कनेक्शन दे दिया जाता है। जहां आधारभूत संरचना नहीं रहती है, वहां युद्ध स्तर पर तैयार कर किसानों को हफ्ते-दो हफ्ते में कनेक्शन दे दिया जा रहा है। 62 कृषि फीडरों से मिल रही बिजली ...