मेरठ, नवम्बर 7 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में हुई चाकूबाजी की वारदात के मुख्य आरोपी अक्षय बैंसला ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। दो दिनों से मेडिकल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने कोर्ट से उसकी रिमांड के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार रात विवि के हॉस्टल के बाहर छात्र आर्यन राणा पर हमला किया गया था। आरोप है अक्षय बैंसला ने साथी विक्रम मावी और अन्य युवकों के साथ आर्यन को बुलाया और उस पर चाकू से हमला किया। आरोपियों ने छात्र से मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये भी लूट लिए। गंभीर रूप से घायल आर्यन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल थाना पुलिस ने अक्षय बैंसला सहित अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार देर रात दो आरोपियों को हिरासत में ...