बरेली, जुलाई 15 -- फोटो 02- आंवला में शराब की दुकानों से चोरी का खुलासा करते सीओ नितिन कुमार आंवला, संवाददाता। बरेली के कैंट थाना में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए चोरों ने ही रामनगला और पथरा की शराब की दुकानों में चोरियंा की थी। चोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। 29 जून की रात में रामनगर की देशी शराब की दुकान से 83 पेटी शराब, दो हजार रूपये, कैमरे आदि तथा इसी रात में पथरा की शराब की दुकान से 28 पेटी शराब चोरी हो गई थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार तथा मोबाइल संर्विलांस के सहारे चोरियों की खुलासा करने में जुटी थी। इस बीच बरेली कैंट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 12 जुलाई की रात को पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आंवला पुलिस ने भी इन चोरों से पूछताछ की तो उन्होनें कबूल किया है कि उन्होनें आंवला थानाक्षेत्र के गांव रामनगला तथा पथरा की देश...