वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सप्तसागर थोक मंडी से दवा की कई दुकानें जल्द ही कैंट स्थित मालगोदाम में शिफ्ट की जाएंगी। इसके लिए नगर निगम की ओर से मालगोदाम परिसर में करीब 500 दुकानें बनाए जाने की योजना है। इसका प्रारंभिक खाका तैयार कर लिया गया है और इस संबंध में दवा व्यवसायियों से बातचीत भी चल रही है। परियोजना की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी नगर निगम के आर्किटेक्ट कुणाल कुमार को सौंपी गई है। शहर में वर्तमान में थोक दवा की 700 से अधिक दुकानें पंजीकृत हैं, जिन्हें एक साथ मालगोदाम में समायोजित किया जाना संभव नहीं है। नगर निगम की कार्ययोजना के अनुसार यहां दवा व्यवसाय के अलावा अन्य कारोबार से जुड़ी दुकानों को भी आवंटन किया जाएगा। दवा व्यवसायी मालगोदाम में दुकानें आवंटित कराने के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि इससे मैदागिन तक...