मेरठ, दिसम्बर 11 -- मेरठ कैंट बोर्ड की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह ही सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंजीतपुरी में दो अवैध निर्माण को सील कर दिया। कैंट बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में भी इन दोनों अवैध निर्माण को लेकर भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण जारी रखने पर गुरुवार की सुबह सीलिंग की कार्रवाई की गई। सुबह-सुबह सीलिंग की इस कार्रवाई से कैंट क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कैंट बोर्ड अधिकारियों के अनुसार सीईओ जाकिर हुसैन ने गत दिनों ही सीलिंग का आदेश पारित किया था। इस आधार पर पुलिस फोर्स की मांग की गई थी। गुरुवार को टीम ने सीलिंग की कार्रवाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...