नोएडा, नवम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नवादा गोल चक्कर के समीप गुरुवार की शाम सड़क पार कर रहे युवक को कैंटर ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से हमीरपुर का रहने वाला 27 वर्षीय नरेश नवादा गांव में परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। गुरुवार की शाम नवादा गोल चक्कर के समीप नरेश सड़क पार कर रहा था। इसी बीच कैंटर ने नरेश को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल नरेश को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...