हाथरस, सितम्बर 23 -- कैंटर चालक के पीछे पड़ा सांप, हाथ में डसा -(A) कैंटर चालक के पीछे पड़ा सांप, हाथ में डसा - कोतवाली सदर इलाके के मथुरा रोड निवासी गाड़ी चाल को सांप ने डसा - परिवार के लोग उसे उपचार के लिए लेकर पहुंचे जिला अस्पताल हाथरस। शहर के मथुरा रोड निवासी कैंटर चालक की गाड़ी से एक सांप मर गया था। अब उसके पीछे एक सांप पड़ गया है। उसे गाड़ी में आए सांप ने डस लिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां युवक काफी भयभीत नजर आया। कोतवाली सदर इलाके के मथुरा रोड निवासी आरिफ पुत्र शरीफ कैंटर चालक है। उसके सोमवार को गाड़ी चलाते वक्त एक सांप ने हाथ में डस लिया। सांप के डसने से गाड़ी चालक नीचे गिर पड़ा। बेहोश होने पर उसे परिचित जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर उसे उपचार मिलने पर स्वास्थ्य लाभ हुआ। यहां पर उसके परिजन भी आ गए। होश आने पर कै...