मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- नेशनल हाईवे पर केंटर की टक्कर से गन्ने से भरी भैसा-बुग्गी पलट गई। बुग्गी सवार किसान भी घायल हो गया। क्षेत्र के गांव बिजोपुरा निवासी किसान अंकित पुत्र धर्मवीर सिंह गुरुवार को अपनी भैसा बुग्गी में गन्ना भरकर छपार में कोल्हू में लेकर जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर छपार के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे केंटर चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे बुग्गी हाईवे पर ही पलट गई। किसान अंकित भी घायल हो गया। बुग्गी भी क्षतिग्रस्त हो गई और भैसा भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने केंटर को चालक सहित हिरासत में कर लिया है। पीडित किसान ने केंटर चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...