अल्मोड़ा, जून 15 -- अल्मोड़ा। कैंची के स्थापना दिवस का असर रविवार को जागेश्वर धाम में भी दिखाई दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। हालांकि लोगों को अपनी बारी आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं, एनएच में जगह-जगह लगे जाम से यात्रियों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। रविवार को कैंची के स्थापना दिवस में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उनमें कई श्रद्धालु जागेश्वर धाम भी आए। शनिवार से ही धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। रात होने तक यहां के सभी होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे पूरी तरह पैक हो गए। लोगों को रहने के लिए जगह तक नहीं मिल पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...