नीरज जोशी। भवाली, दिसम्बर 19 -- बरेली से कैंची धाम दर्शन करने जा रहे पर्यटकों की कार गुरुवार सुबह हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर भवाली के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई से होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे में सास बहू समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। मृतकों में 56 वर्षीय गंगा देवी पत्नी भूप राम, 26 वर्षीय बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल निवासी बरेली, 24 वर्षीय नैंसी गंगवार पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा एक वाहन को पास देते समय कार के पिछले पहिए के नीचे पत्थर आने से हुआ। पुलिस के अनुसार, इज्जतनगर के मुड़िया चावड़ गांव से 35 वर्षीय राहुल पटेल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ वाहन से कैंची धाम दर्शन करने जा रहा था। डाकारोली के पास सुबह करीब नौ बजे हादसा हुआ, जिसकी सूचना मौक...