संभल, अगस्त 25 -- इस्लामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती प्रसूता और उसके नवजात की मौत से गांव बढेरिया का परिवार गहरे सदमे में है। 35 वर्षीय मिथलेश पत्नी कालीचरण को प्रसव पीड़ा होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले नवजात की मौत हुई और दूसरे ही दिन प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही और मनमानी वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच अस्पताल कर्मी मौके से फरार हो गए। मृतक महिला के जेठ रमेश ने बताया कि मिथलेश को 21 अगस्त को प्रसव पीड़ा के चलते इस्लामनगर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 23 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे उसने बेटी को जन्म दिया। ले...