देहरादून, नवम्बर 23 -- देहरादून। केहरी गांव में दो छात्रों को घेरकर मारपीट का मामला सामने आया है। हमले में दो छात्र घायल हुए हैं। एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि रोहतक निवासी भावेश रेडू ने तहरीर दी। बताया कि वह प्रेमनगर के एक निजी संस्थान में पढ़ाई करता है। बीते 20 नवंबर को अपने साथी आदित्य राणा के केहरी गांव से पौंधा की तरफ जा रहा था। तभी बिहार नंबर की थार में सवार छात्र शांतनु शर्मा, अंकित भारद्वाज, आयुष पांडे, विनीत और कुछ अन्य आरोपी आए। जिन्होंने भावेश और आदित्य पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। हमले में आदित्य के सिर और भावेश के हाथ में चोट लगी। एसओ कुंदन राम ने बताया कि शिकायत पर शनिवार को केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...