कानपुर, अगस्त 26 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केस्को के नौबस्ता और केशवपुरम हेल्पडेस्क में लगे कॉमर्शियल मेगा कैंप में मंगलवार को 199 व्यापारी और दुकानदार बिजली समस्याओं के हल के लिए पहुंचे। इसमें अधिकतर लोगों की शिकायतें गलत बढ़कर बिल आने, बिलिंग समय से न होने और मीटर तेज चलने की रहीं। मौके पर केस्को के इंजीनियरों ने 29 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। केस्को ने यह कैंप बिजली बिल में सुधार, नए कनेक्शन, बिल जमा करने की सुविधा, पार्ट पेमेंट की सहूलियत, मीटर में खराबी, लोड बढ़ाने और घटाने समेत अन्य सुविधाओं और समस्याओं के लिए लगाया था। दो दिनों का यह कैंप मंगलवार को खत्म हो गया। दो दिनों में आईं 399 शिकायतों में 84 का मौके पर निस्तारण किया गया और लंबित शिकायतों को एक सप्ताह में हल करने के निर्देश संबंधितों को दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...