लातेहार, दिसम्बर 27 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को केसीसी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए कृषक मित्रों व किसानों को केसीसी से संबंधित जानकारियां दी गई। शिविर में मौजूद बीडीओ चंदन प्रसाद व सीओ सुमित झा ने शिविर में पहुंचे बैंक प्रतिनिधियों से केसीसी ऋण के वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बीडीओ व सीओ ने बताया कि 20 दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक प्रखंड स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत किसानों को तुरंत ऋण स्वीकृति दी जा रही है। यदि केसीसी ऋण का भुगतान साल में दो बार निर्धारित समयावधि में किया जाए तो शून्य प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध होता है। कृषि पदाधिकारी से जानकारी के दौरान प्रखंड के बड़े किसानो को चिन्हित करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन कराने और योजना का लाभ प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि समय पर बकाय...