अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, निज प्रतिनिधि अररिया जिले में किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने में किसानों के पसीने छूट रहे हैं। किसान प्रमोद यादव, अमरदीप कुमार, सुशील यादव आदि का कहना है कि बैंकों की ओर से लोन देने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। कागजी प्रक्रिया इतनी जटिल है कि किसान परेशान हो जाते हैं, जिस कारण क्षेत्र के किसानों को केसीसी का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए बैंक को लचीला रूख अपनाना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने और इसपर लोन देने में बैंक के नियमों व दस्तावेजों की मांग के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। जमाबंदी, खतियान, एलपीसी आदि परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम न होने के कारण वे इस सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। ज्यादात...