विकासनगर, नवम्बर 1 -- देश की आजादी की लड़ाई में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत शहीद केसरी चंद का 106वां जन्मोत्सव शनिवार को पूरे क्षेत्र में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर डाकपत्थर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद केसरी चंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र की सेवा में उनके समर्पण को अविस्मरणीय बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा कि शहीद केसरी चंद का योगदान भारतवर्ष हमेशा सम्मानपूर्वक याद रखेगा। उन्होंने बताया कि शहीद केसरी चंद का जन्म एक नवंबर 1920 को जौनसार-बावर क्षेत्र के क्यावा गांव में हुआ था। बचपन से ही वे देशभक्ति और स्वतंत्रता की भावना से ओतप्रोत थे। युवावस्था में उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद...