लखनऊ, सितम्बर 14 -- फोटो- - क्रासिंग के पास संकरी गली में वाहन फंसने से लगा जाम -वाहनों को निकलने में घंटा भर से भी ज्यादा समय लगा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर रविवार की शाम को जाम लग गया। कृष्णानगर से आने और केसरीखेड़ा की तरफ से जाने वाले रास्तों पर वाहन फंस गए। जाम की स्थित लगातार बने रहने के कारण पीछे फंसे वाहनों को क्रासिंग तक पहुंचने में रेंगते हुए चलना पड़ा। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हुई। केसरीखेड़ा क्रासिंग पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज के कारण केसरीखेड़ा की तरफ से सीधे क्रासिंग तक आने वाला मार्ग वैकल्पिक रास्ता दिए बिना बंद कर दिया गया है। इधर से आने वाले वाहनों को एक गली से होकर गुजारा जा रहा है, जो कि आगे जाकर क्रासिंग पर मिलता है। उधर से आने वाले वाहनों को भी इसी गली से निकाला जा रहा है। रविवार होने के क...