मोतिहारी, दिसम्बर 31 -- केसरिया। नव वर्ष पर केसरिया स्थित विश्व के सबसे ऊंचे बौद्ध स्तूप पर पिकनिक मनाने के लिए लाखों लोग के आने के संभावना है। पिछले कुछ सालों से यह स्थल जिले के टॉप पिकनिक स्थल के रूप में चिन्हित हो चुका है। यहां पिकनिक मनाने के लिए प्रतिवर्ष लाखों लोग पहुंचते हैं। अपने जिले ही नहीं पूरे बिहार से लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बौद्ध स्तूप पर साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। बौद्ध स्तूप के समीप सड़क के दोनों किनारे दर्जनों दुकानें सज चुकी है। चकिया डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि नव वर्ष पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी। जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाए जा रहें हैं। स्तूप के ऊपर चढ़ने की मनाही है। केसरनाथ महादेव मंदिर में भी उमड़ेंगे श्रद...