देवघर, जनवरी 11 -- देवघर। केसरवानी वैश्य सभा देवघर द्वारा शनिवार को अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी के नेतृत्व मे शोभा यात्रा सह झांकी निकाली गई। इस दौरान ब्रह्मा, विष्णु, महेश सहित नटराज, तारा माई और काली माई के दिव्य स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा में कई अन्य देवी-देवताओं के सजीव स्वरूप कलाकार शामिल हुए। छत्तीसगढ़ की अघोरी टीम और कोलकाता के कलाकारों की अद्भुत कला ने पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया। केसरवानी समाज ने इस सफल आयोजन के लिए देवघर की जनता और जिला प्रशासन व पुलिस बल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग और प्रशासनिक मुस्तैदी के कारण ही हजारों की भीड़ के बावजूद यात्रा सुगम और अनुशासित रही। मार्ग में जगह-जगह जनता द्वारा किए गए स्वागत ने भाईचारे की मिसाल पेश की। ...