बक्सर, अक्टूबर 6 -- सुविधा कई महिलाओं ने संयुक्त रूप से स्नानघर का नींव रखी स्वच्छता व ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम फोटो संख्या -41, कैप्सन- सोमवार को केसठ महादलित टोला में शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते विधायक डॉ अजीत कुशवाहा। नावानगर, एक संवाददाता। आचार संहिता लागू होने से पहले सोमवार की दोपहर डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने केसठ के दक्षिण मुसहर टोली में स्नानघर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासी और जीविका केसठ महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष दशहरी देवी सहित कई महिलाओं ने संयुक्त रूप से स्नानघर का नींव रखी। विधायक ने कहा कि यह पहल स्वच्छता और ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे मुहल्ले के लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। विधायक ने एनडीए सरकार ...