बक्सर, दिसम्बर 28 -- पूछताछ अलमारी और बक्सों को तोड़ आभूषण को चुरा लिया जैसे ही वह घर के अंदर प्रवेश की वैसे होश उड़ गया नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना के केसठ नया बाजार वार्ड संख्या 7 के एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण, अनाज व महंगे सामान की चोरी कर लिया है। चोरी होने को बात तब सामने आई जब गृहस्वामी अपना इलाज कराकर रविवार को घर आई। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़िता सुनीता देवी, पति स्व. रमन दुबे ने बताया कि वह पिछले एक महीने से अपने इलाज के लिए हरिद्वार गई हुई थीं। घर से जाने से पहले उन्होंने सभी दरवाजों को अच्छी तरह बंद कर ताला लगाया था। रविवार की दोपहर इलाज कराकर जब वह वापस घर लौटीं, तो बाहर से घर का मुख्य दरवाजा और ताला पूरी तरह सुरक्षित मिल...