बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज तीन के लिए --- हालत नाजुक केसठ बाजार में सब्जी लेने गए युवक को मारी गोली, जख्मी घटना डुमरांव शाखा नहर मार्ग पर मिठइया पुल के पास हुई है फोटो संख्या 26 कैप्सन - शुक्रवार को केसठ में गोली लगने के बाद आरा बाबू बाजार अस्पताल में युवक का इलाज करते डॉ विकास सिंह। नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना के केसठ बाजार में शुक्रवार की शाम सब्जी लेने गए एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। गोली युवक के सीने में लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना डुमरांव शाखा नहर मार्ग पर मिठइया पुल के पास हुई। युवक की पहचान बासुदेवा थाना के दसियांव गांव निवासी भृगुनाथ दुबे के पुत्र प्रिंस उर्फ मंगल दुबे (24) के रूप में हुई है। घटना कैसे व किस परिस्थिति में हुई, फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों...