किशनगंज, अगस्त 29 -- पोठिया, निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के केशोरझाड़ा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय गणेश महोत्सव बुधवार से भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया गया है। गुरुवार को अनुष्ठान के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया। अनुष्ठान का नेतृत्व कर रहे कनक लाल हरिजन ने बताया कि संध्या आरती के बाद रातभर कीर्तन भजन होगा। गांव में पांच वर्ष पहले गणेश महोत्सव का आयोजन ग्रामीणों द्वारा प्रारंभ किया गया था। इसी कड़ी के तहत ग्रामीणों प्रत्येक वर्ष गणेश भगवान का प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण कर लगातार तीन दिनों तक पूजा अनुष्ठान किया जाता है। इस प्रकार बुधवार को अनुष्ठान प्रारंभ होने पहले। रायपुर की 508 महिलाओं ने अनुष्ठान स्थल से कलश लेकर केशोझाड़ा, खरखरी...