गिरडीह, अगस्त 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत हरिजन टोला, केशवारी में सोमवार देर रात एक गर्भवती महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सोनी देवी पत्नी अजय रविदास के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। मृतका के पिता लालो रविदास (निवासी - सरंडा, थाना बिरनी) ने बताया कि सोमवार रात उनकी बेटी ने मोबाइल फोन पर जानकारी दी थी कि उसके पति अजय रविदास एवं सास उससे झगड़ा कर रहे हैं। वहीं, मंगलवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की मौत हो चुकी है। परिजनों का आरोप है कि विवाह के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन बाद में पति-पत्नी व परिवार के बीच लगातार विवाद होने लगा। इसको लेकर कई बार पं...