धनबाद, सितम्बर 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन से केशलपुर कुम्हार पट्टी के लोगों को विस्थापित करने की मांग को लेकर गुरूवार को आजसू पार्टी समर्थकों ने रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। करीब आधे घंटे बाद सहायक खान प्रबंधक नागदेव यादव के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई। ग्रामीणों ने रामकनाली के विभिन्न स्थानों पर चिन्हित जमीन को लेकर चर्चा की और अपनी समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखा। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने बताया कि केशलपुर कुम्हार पट्टी के लोग अपनी समस्या को लेकर उनके पास आए थे। उन्होंने कहा कि चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया गया है और प्रबंधन से समस्या का समाधान कराने की मांग रखी गई है। साथ ही पुनर्वास स्थल पर नाली, पानी, बिजली आ...