औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के केशराड़ी गांव में मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूर्व विवाद को इस झड़प का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और तीन विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रजेश पासवान द्वारा दर्ज प्राथमिकी में 11 नामजद तथा 20-25 अज्ञात आरोपित बनाए गए हैं। आरोप लगाया है कि आरोपितों ने रात में घर में घुसकर उसके भतीजे बाल्मीकि कुमार की पिटाई कर दी, जिससे उसका हाथ टूट गया। भोला पासवान को जान मारने की नीयत से सिर फोड़ देने तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी में यह भी उल्लेख है कि अगली सुबह आरोपित फिर पहुंचे और मारपीट करते हुए गांव में भय का...