हाजीपुर, सितम्बर 23 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। स्थानीय हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को आर्या परियोजना के तहत मशरूम उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ.अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में वैज्ञानिक गृह विज्ञान डॉ.कविता वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वैज्ञानिक डॉ.कविता वर्मा के द्वारा मशरूम उत्पादन एवं इससे उद्यमिता विकास विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। वैज्ञानिक कुमारी नम्रता ने मशरूम के मूल्य संवर्धन विषय पर प्रशिक्षणाथियों को जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...