रामगढ़, अगस्त 25 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केन्द्र रामगढ़ मांडू में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत प्रथम अर्धवार्षिक जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। केवीके मांडू एवं नाबार्ड रामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य कृषि सहकारी समितियों (पैक्स ) की क्षमता निर्माण, कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देना तथा किसानों को सतत कृषि तकनीकों से जोड़ना है ।इस अवसर पर सहकारिता विभाग एवं बैंकिंग क्षेत्र के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक-सह केन्द्र के प्रधान डॉ. सुधांशु शेखर ने की। उन्होंने कहा कि सहकारिता किसानों की आत्मनिर्भरता और सामूहिक शक्ति का आधार है। वहीं नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक दीपा प्रियंका ने कहा कि सहकारी समितियों को वित्तीय सेवाएँ व प...