बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- पोषण और सेहत सुधारने के लिए लगाया शिविर हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र(केवीके) ने रुपसपुर गांव को कृषि और पोषद में सुधार के लिए गोद लिया है। शुक्रवार को गांव में लगाये गये पोषण एवं स्वास्थ्य शिविर में वैज्ञानिकों ने घोषणा की है। शिविर का उद्घाटन वैज्ञानिकों व अस्पताल के चिकित्सकों ने दीप जलाकर किया। गृह वैज्ञानिक डॉ. ज्योति सिन्हा ने बताया कि वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. सीमा कुमारी के मार्गदर्शन में यह शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 153 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इनमें से 103 लोगों की एनीमिया की जांच मेडिकल टीम द्वारा की गई। करीब पांच प्रतिशित लोगों में खून की कमी पायी गयी है। डॉक्टरों ने उन्हें उचित खान-पान और दवाओं की सलाह दी। वैज्ञानिकों ने ग्रामीणों को मोटे अनाज के फायदे, जैविक खेती, पोषण व...