कानपुर, जनवरी 14 -- आईसीएआर-अटारी में कृषि प्रसार एवं केवीके गतिविधियों को लेकर निदेशकों के बीच समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अटारी, कानपुर के निदेशक डॉ. राघवेंद्र सिंह, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ. एनके बाजपेयी, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार सिंह मौजूद रहे। डॉ. एनके बाजपेयी ने बांदा विश्वविद्यालय की ओर से संचालित सात कृषि विज्ञान केंद्रों में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। बुंदेलखंड क्षेत्र के कृषि विकास में केवीके की भूमिका, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता, तकनीकी प्रसार की वर्तमान स्थिति तथा केवीके के समक्ष विद्यमान चुनौतियों पर मंथन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...