खगडि़या, दिसम्बर 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि कोशी कॉलेज ग्राउंड मे चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट मैच में गुरुवार को केकेएम कॉलेज, जमुई ने आरएस कॉलेज, तारापुर को सात विकेट से हरा दिया। पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आरएस कॉलेज, तारापुर ने 20 ओवर मे छह विकेट खोकर 135 रन बनाया। जिसमें तारापुर के कप्तान शिवम् कुमार ने सर्वाधिक 74 रन बनाया। केकेएम की टीम के अमर कुमार और सुमित कुमार ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी केकेएम जमुई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में तीन विकेट खोकर 136 रन बनाकर मैच जीत गई। जिसमें विशाल कुमार 43, सचिन कुमार भारद्वाज ने 41 रन बनाया। सुमित कुमार नाबाद 25 रन बनाया। वहीं आरएस तारापुर की तरफ से गेंदबाजी में आनंद कुमार दो और शिवम् कुमार एक विकेट लिया। मैच में सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने के लिए सचिन भारद्वाज को मै...