गया, जनवरी 3 -- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े बुजुर्गों को केवाईसी कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी वेबसाइट का सर्वर दिन में फेल रहता है और देर रात ही खुलता है। मजबूरी में ठंड के मौसम में रात जागकर केवाईसी करानी पड़ रही है। इससे बुजुर्गों को शारीरिक व मानसिक परेशानी हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर प्रसाद ने सरकार से मांग की है कि वेबसाइट सर्वर को पूरे दिन सुचारू रखा जाए और इस पर नियमित निगरानी की जाए, ताकि बुजुर्गों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...