शामली, जुलाई 18 -- नया शिक्षा सत्र शूरू हुए चार माह से अधिक का समय पूरा हो गया है लेकिन अभी भी जिले के 596 परिषदीय स्कूलों के 17 हजार से अधिक बच्चों को डीबीटी के माध्यम से ड्रेस मोजा जूता टाई बैल्ट बैग आधिक के लिए मिलने वाली 12-12 सौ रूपये की धनराशि नहीं मिल सकी है। इसके लिए उन्हें अभी इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि 50 हजार 67 बच्चों के अभिभावकों के खातों में पैसा आ गया है। बताया जा रहा है कि बैंक खातों की केवाईसी न होने के कारण 17 हजार से अधिक नौनिहालों की यूनीफार्म का पैसा नहीं आया है। जिले के परिषदीय स्कूलों में 17 हजार से अधिक ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें अभी तक डीबीटी की धनराशि नहीं मिल सकी है। इसके लिए उन्हें अभी इंतजार करना पड़ सकता है। जिसके चलते बच्चों बिना ड्रेस, जूते-मौजे व स्कूली बैग के स्कूलों में जाना पड रहा है। जिले के 596 स्कूलों ...