नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- स्मार्टफोन मेकर iQOO ने चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। कंपनी का नया गेमिंग फ्लैगशिप iQOO 15 लॉन्च होते ही यूजर्स के बीच ऐसा क्रेज बना कि केवल 30 मिनट में इसकी सेल्स ने iQOO 13 की पूरे दिन की सेल को पीछे छोड़ दिया। यह फोन बाद में भारतीय मार्केट में बाद में लॉन्च किया जाएगा और भारत में भी इसे ऐसी ही प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।क्यों है iQOO 15 इतना खास? दरअसल, यह स्मार्टफोन गेमर्स और पावर यूजर्स दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें मौजूद Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Q3 गेमिंग को-प्रोसेसर इसे एक मिनी गेमिंग बीस्ट बना देते हैं। iQOO का दावा है कि यह फोन 2K रिजॉल्यूशन पर 144FPS गेमिंग और 120FPS रे ट्रेसिंग सपोर्ट करता है, जो अब तक केवल हाई-एंड PCs में देखने को मिलता था। यह भी पढ़...