नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- ग्राहकों को खास डिस्काउंट के चलते पहली बार Xiaomi का 55 इंच स्क्रीन साइज वाला Smart TV केवल 14 हजार रुपये कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इतनी कीमत पर कई ब्रैंड्स के प्रीमियम 32 इंच टीवी भी नहीं मिलते लेकिन Xiaomi by AI ब्रैंड का भरोसा खास छूट के चलते मिल रहा है। यह लिमिटेड टाइम डील है और स्टॉक खत्म होने तक ही ऑफर प्राइस मिलेगा। Xiaomi by Mi 4X Smart TV में यूजर्स को Android TV Google Assistant सपोर्ट मिलता है और इसे वॉइस कमांड्स दिए जा सकते हैं। इसमें 20W क्षमता वाले Dolby+ DTS-HD सपोर्ट के साथ मिलता है। इस स्मार्ट टीवी में खास Data Saver भी दिया गया है, जिससे यह स्ट्रीमिंग के लिए ढेर सारा डाटा ना यूज करे। बेहद पतले बेजल्स वाले टीवी में कई पोर्ट्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- Vivo और iQOO यूजर्स के लिए खुशखबरी! जा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.