नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे ने देश की अंतरिम सरकार से उनकी मां की अवामी लीग पार्टी पर लगाया गया प्रतिबंध हटाने की मांग करते हुए कहा है कि उसके बिना चुनाव कराना एक ढकोसला होगा। सजीब वाजेद ने बुधवार को 'एसोसिएटेड प्रेस' को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि अगर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली मौजूदा अंतरिम सरकार समावेशी चुनाव कराने में विफल रहती है तो बांग्लादेश राजनीतिक रूप से अस्थिर बना रहेगा। अपनी मां के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार के सलाहकार रहे वाजेद ने वाशिंगटन डी.सी. में 'एसोसिएटेड प्रेस' से कहा, ''यह प्रतिबंध हटाना होगा, चुनाव समावेशी, स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''अभी जो हो रहा है, वह वास्तव में मेरी मां और हमारे राजनीतिक नेताओं को चुनाव लड़न...