अंबेडकर नगर, जून 10 -- अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ विजय शंकर तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल केवल जुमला है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के 49 दिन बीत गए, नौ जून 2024 को जम्मू के रियासी में हुए आतंकी हमले के एक साल हो गए लेकिन आज तक आतंकी हमलों का कोई गुनाहगार पकड़ा नहीं जा सका, फिर भी मोदी सरकार 11 साल का जश्न मना रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात मॉडल के नाम पर सत्ता में आयी भाजपा ने केवल और केवल इवेंट मैनेजमेंट किया। वित्त, विदेश तथा अर्थव्यवस्था में देश को बदहाली की ओर ढकेल दिया। 11 वर्षों में मोदी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने बाने को गहरा आघात पहंुचाया है। महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी अपने चरम पर है। भाजपा राज में पेपर लीक ने युवाओं और उनके अभिभावकों का मनोबल तोड़ा है।...