जमशेदपुर, जनवरी 13 -- जमशेदपुर। जिला केवट (निषाद) समाज वेलफेयर एसोसिएशन की 50वीं जयंती समारोह सह वनभोज का आयोजन 16 जनवरी 2026 को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल (सूर्य मंदिर के पास) में किया जाएगा। इसे लेकर 12 जनवरी को बागुनहातु शाखा कार्यालय में आवश्यक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सुरेश निषाद ने की। समारोह में श्री गुहा निषाद की पूजा, परिचय सम्मेलन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मेधावी छात्र-छात्राओं व वरिष्ठजनों का सम्मान होगा। वहीं 18 जनवरी 2026 को श्री शीतला माता भवन, बागुनहातु में समाज का चुनाव कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...