मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- गायघाट। केवटसा में शनिवार की देर रात आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ितों में ललिता देवी व आशा देवी शामिल हैं। बताया जाता है कि रात में खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग पूरी तरह नहीं बुझी थी, जिस कारण देर रात आग भड़क उठी। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोनों पीड़ितों ने बेनीबाद थाना व गायघाट अंचल कार्यालय में आवेदन देकर सहायता की मांग की है। सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार सहायता दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...