नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- हिंदू धर्म में केले का पेड़ बहुत पवित्र माना जाता है। इसका हर हिस्सा - फल, पत्ता, तना गुणकारी और पूजनीय है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में केले के पत्ते के उपाय वैवाहिक जीवन के लिए विशेष लाभदायक हैं। ये उपाय पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाते हैं, तनाव कम करते हैं, संतान सुख देते हैं और ससुराल में संबंध मजबूत बनाते हैं। केले का पत्ता शुक्र और गुरु ग्रह से जुड़ा है, जो सुख, समृद्धि और प्रेम का कारक है। इन उपायों को श्रद्धा से करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ती हैं और रिश्ते मजबूत होते हैं। आइए जानते हैं प्रमुख उपाय।दांपत्य जीवन के तनाव को कम करने का उपाय अगर पति-पत्नी में तनाव या कलह रहती है, तो यह उपाय करें। केले के पत्ते पर 5 छोटे दीपक रखें। हर दीपक पर कुमकुम से तिलक लगाएं। घी भरकर दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा या विष्ण...