महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र के बिरइचा खास गांव निवासी एक शख्स का शव शनिवार की सुबह गांव के बाहर नहर के किनारे खेत में मिला। वह शुक्रवार की रात बाइक से अपने केले के खेत की रखवाली करने निकला था। उसका शव मिलने के बाद सनसनी मच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बिरइचा खास निवासी पृथ्वीराज यादव उर्फ छोटे यादव (48) पुत्र स्व. रामदेव यादव शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद रोज की तरह अपने केले के खेत की रखवाली करने जाने की बात कहकर घर से निकला। वह बाइक से निकला था। शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर नहर के किनारे खेत में एक शख्स का शव पड़ा है। सूचना पर घुघली चौकी प्रभारी अशोक गिरी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। मृत युवक की पहचान पृथ्वीरा...