काशीपुर, मई 27 -- बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से अपहृत हुई 14 वर्ष की नाबालिग को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही उसका अपहरण करने वाले आरोपी 21 वर्ष के दानिश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 28 अप्रैल को केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से 14 वर्ष की नाबालिग लापता हुई थी। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया था। जांच में सामने आया था कि दानिश अली पुत्र सफीक, निवासी रामनगर, थाना केलाखेड़ा बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया जिसके बाद पुलिस ने दानिश के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। इस घटना के खुलासे को लेकर चार विशेष टीमों का गठन किया गया साथ ही एसओजी और सर्विलांस की मदद ली गई थी। उन्हों...