काशीपुर, अगस्त 28 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को नगर पंचायत केलाखेड़ा में बोर्ड की बैठक में साप्ताहिक हाट बाजार की भूमि पर काबिज लोगों के हक में प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव पारित होने पर उक्त भूमि पर निवासरत लोगों ने नगर पंचायत बोर्ड का आभार जताया। केलाखेड़ा में बीते शुक्रवार को राजस्व टीम और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने साप्ताहिक हाट बाजार की अतिक्रमणधारी भूमि की पैमाइश की थी। जिस पर उक्त भूमि की जद में आ रहे निवासरत लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र कालरा के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद शफी से काबिज भूमि को नगर पंचायत में प्रस्ताव पास कर आबादी में दर्ज करने की मांग की थी। इसी के चलते मंगलवार को अतिक्रमण की जद में आ रहे निवासरत परिवारों के लोगों ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह की अगुवाई में नगर पंचायत ...