बगहा, जून 12 -- बेतिया। पश्चिम बंगाल के माली पंचधरा थाना क्षेत्र के हवड़ा घुसरी निवासी लक्खी कुमारी ने मैनाटांड़ निवासी ससुराल वालों पर शारीरिक अत्याचार करने व सात माह के पुत्र को किरासन तेल डालकर मार देने का आरोप लगाया है। मामले में लक्खी कुमारी की शिकायत पर मैनाटांड़ थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। लक्खी कुमारी ने पुलिस से बताया है कि वह फिलहाल अपने पिता के घर रह हवड़ा में रह रही है। वर्ष 2018 में उसकी शादी मैनाटांड़ में हुई। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसपर शारीरिक अत्याचार कर रहे हैं। उसके चार संतान में से सात महीने के एक पुत्र को किरासन तेल डालकर मार दिया। विगत अप्रैल माह में ससुराल वाले उसे पागल बता कर मारपीट कर घर से बाहर कर दिए। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...