नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- केरल राज्य लॉटरी की सुवर्ण केरलम (Suvarna Keralam) SK-34 सीरीज के टिकट पर छपी कलाकृति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह लॉटरी 2 जनवरी 2026 को ड्रॉ होने वाली है। भाजपा और हिंदू ऐक्य वेदी जैसे संगठनों ने दावा किया है कि टिकट पर छपी इमेज हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान है। उन्होंने इसे राज्य की एलडीएफ सरकार की जानबूझकर की गई हरकत बताया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। दूसरी ओर केरल राज्य लॉटरी विभाग ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। दरअसल, केरल भाजपा के महासचिव एस सुरेश ने फेसबुक पोस्ट में इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि कलाकृति ने हिंदू भावनाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि धर्म कोई भी हो, आस्था का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने वामपंथी सरकार पर हिंदू प्रतीकों का मजाक उड़ाने और विरोध प्रदर्...