नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- केरल सरकार ने शनिवार को राज्य में बढ़ते मानव-पशु संघर्ष को कम करने के लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में संशोधन के लिए एक मसौदा विधेयक को मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में विधेयक को मंजूरी दे दी गई। यह विधेयक मुख्य वन्यजीव वार्डन को किसी भी ऐसे जंगली जानवर को तुरंत मारने का आदेश देने का अधिकार देता है जो किसी आबादी में घुसकर किसी व्यक्ति पर हमला करता है या उसे घायल करता है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि यह पहली बार है जब किसी राज्य ने केंद्रीय कानून में ऐसा संशोधन लाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...