नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- कोच्चि में पिछले साल एक पुलिस थाने में तैनात एसएचओ के.जी. प्रताप चंद्रन द्वारा गर्भवती महिला पर हमला किए जाने के आरोप में उसे निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रतापचंद्रन अभी अलाप्पुझा जिले के अरूर पुलिस स्टेशन में एसएचओ पद पर तैनात हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 20 जून, 2024 को हुई थी जब व्यवसायी बेंजो बेबी की 41 वर्षीय पत्नी शैमोल अपने पति को दो लोगों को गिरफ्तारी से बचाने के आरोप में हिरासत में लिये जाने के बाद एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस स्टेशन गयी थीं। परिवार का दावा है कि प्रताप चंद्रन ने शैमोल के गर्भवती होने की बात जानते हुए भी उन पर हमला किया। कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग में प्रताप चंद्रन शैमोल को पकड़ते और मारते हुए दिख रहे हैं, जिसमें दूसरे अधिकारी बीच-बचाव कर रहे हैं। शैमोल न...