शामली, जून 6 -- क्षेत्र के गांव केरटू में एकता क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को कोल्ड ड्रिंक छोड़ दूध पीने का संदेश भी दिया। मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित गांव केरटू में एकता टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि खेल कोई भी हो उसे खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कोल्ड ड्रिंक के बढ़ते चलन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आजकल के युवाओं में कोल्ड ड्रिंक का चलन देखते-देखते अधिक बढ़ गया है, जबकि हमारे दौर के युवाओं में दूध पीने की प्रथा थी। मैं युवाओं से यही कहना चाहूंगा कि कोल्ड ड्रिंक छोड़कर दूध की तरफ लौट आए, ...