सिमडेगा, सितम्बर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वेंटरेंस इंडिया के बैनर तले 24 सितंबर को रांची दीपाटोली मिलिट्री कैंट के अंदर केरकेट्टा ऑडिटोरियम में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। वेटरेंस इंडिया के जिलाध्यक्ष विष्णु महतो ने बताया कि पेंशन संबंधित सभी मामलों का तुरंत निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ्री बस सेवा जाने आने के लिए उपलब्ध की गई है। उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर की सुबह छह बजे तक जिले के वेटरंस कार्यालय के पास उपस्थित रहने का आग्रह किया है। उन्होंने संघ के सदस्यों से डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक की कॉपी, मोबाइल नंबर, फैमिली पेंशन के लिए एक्स सर्विसमेन का मृत्यु प्रमाण पत्र आदि साथ लाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि पेंशन के अलावा मेडिकल जांच और ईसीएचएस कार्ड बनाने का काम भी किया जाएगा।...